Palwal News: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल


– पीछा करने पर जान से मारने की नीयत से की फायरिंग, दो नामजद सहित अन्य पर केस

संवाद न्यूज एजेंसी

पलवल। फायरिंग करने के आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। आरोपी गाड़ी में टक्कर मारकर फरार हो गए। पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधी फायरिंग कर दी। गाड़ी में टक्कर लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। चांदहट पुलिस ने सीआईए प्रभारी की तहरीर पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाशचंद भड़ाना के अनुसार अपराध जांच शाखा प्रभारी तेजपाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे अपनी टीम के साथ केजीपी एक्सप्रेस-वे पर टोल बूथ के निकट मौजूद थे। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गांव घर्रोट में फायरिंग करने के आरोपी गांव कंजरपुर निवासी कारे उर्फ काले व भगत सिंह कार में अन्य युवकों व एक युवती के साथ फरीदाबाद से पलवल की तरफ आ रहे हैं। उनकी टीम ने केजीपी पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों की गाड़ी आई तो उसे रुकने का इशारा किया। आरोपियों ने गाड़ी को रोकने की बजाय उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। आरोपी उनकी निजी गाड़ी में टक्कर मारकर भागने लगे। उन्होंने देखा कि गाड़ी को कंजरपुर गांव निवासी कारे उर्फ काले चला रहा था। उसके साथ वाली सीट पर एक लड़की बैठी हुई थी, जबकि चालक के पीछे वाली सीट पर कंजरपुर गांव निवासी भगत सिंह व अन्य लड़के बैठे हुए थे। सीआईए की टीम उन्हें पकड़ने के लिए जब अपनी गाड़ी को उनके पीछे दौड़ाई तो गाड़ी की पीछे वाली सीट पर बैठे भगत सिंह ने पुलिस की गाड़ी पर उन्हें जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी को साइड में रोककर अपनी जान बचाई और आरोपी फरार हो गए। शिकायत में पुलिस ने कहा कि इस दौरान गाड़ी में टक्कर लगने से गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मी सलीम व संदीप को चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

—-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *