Noida News: कार और बाइक टकराने पर दो समुदायों के लोगों में चले लाठी-डंडे


कार और बाइक टकराने पर दो समुदायों के लोगों में चले लाठी-डंडे

– पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच-पांच लोगों को किया गिरफ्तार, तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात

माई सिटी रिपोर्टर

नोएडा। सलारपुर गांव में रविवार देर रात बाइक और कार के आपस में टकरा जाने के बाद दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते 40 से 50 लोग मौके पर पहुंच गए। मौक पर ही मारपीट शुरू हो गई। मारपी में घायल लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। इधर मौके पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। रविवार रात की घटना के बाद सोमवार को भी गांव में तनाव का माहौल बना रहा। जिसके मद्देनजर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

रविवार रात पंकज कार से जा रहे थे। सलारपुर की गली में इंतजार की बाइक कार से भिड़ गई। जिसके बाद पंकज और इंतजार के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते इस मामले ने बड़े विवाद का रूप ले लिया। झगड़े की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। बढ़ते विवाद और मारपीट से गांव में अफरातफरी मच गई।

मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों पक्षों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक पक्ष के इंतजार,राशिद,वासिफ और रसीद समेत पांच जबकि दूसरे पक्ष से पंकज भाटी,तरुण भाटी और यश भाटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

धारदार हथियार और तमंचा लहराने का भी आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान दोनों पक्ष की ओर से धारदार हथियार और तमंचे लहराए गए। कुछ लोगों के पास चाकू और धारदार हथियार भी था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। लोगों का कहना है कि पूर्व में भी दोनों पक्षों में पार्किंग सहित अन्य वजहों से कहासुनी और मारपीट हो चुकी है।

गांव में दो पक्षों में बाइक और कार टच होने पर विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद हुई मारपीट में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। केस दर्ज करने के साथ ही चोटिल लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था कायम है। – रजनीश वर्मा,एसीपी नोएडा प्रथम।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *