संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। सिकरी गांव में एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने सेक्टर-नौ पुलिस चौकी का घेराव व प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे परिजनों ने शव उठाने से भी मना कर दिया। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। उसके बाद ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताते हैं कि रविवार को सीकरी के पास एक कार पेड़ से जा टकराई थी। जिसमे करनाल निवासी 65 वर्षीय इंद्र सिंह सवार थे। जो सीकरी में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। चौकी में धरने पर बैठे परिजनों का आरोप है कि इंद्र सिंह का उसके एक पड़ोसी के साथ झगड़ा चल रहा था। जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते वह उल्टी दिशा में गाड़ी चला रहा था और हादसा हो गया। मृतक की पत्नी कमलेश का आरोप है कि उनके पड़ोसी अपनी गाड़ी को गली में खड़ी कर देते थे और इंद्र सिंह के घर मे कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। मलबा गली में पड़ा रहा तो पड़ोसी ने प्रशासन को शिकायत दे दी। करीब चार साल से यह चल रहा था। इंद्र सिंह कभी थाने के चक्कर लगा रहे थे तो कभी एसपी कार्यालय के।
मृतक के परिजन यशविन्द्र ने बताया कि इन्द्री सिंह के तीन बच्चे हैं। दो लड़कियां और एक लड़का। बेटी नितू कनाडा, ममता अमेरिका और बेटा विकास ऑस्टे्रलिया में हैं। उनके बच्चों ने भी विदेश से ऑनलाइन शिकायत दी थी और लिखा था, उनके पिता पड़ोसी के कारण परेशान हैं। सेक्टर 32, 33 थाना एसएचओ सुलिन्द्र कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया है।