मुरादाबाद। टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन के पीए अतुल कुमार मित्तल का कार से ड्यूटी पर आते समय अपहरण कर लिया गया। कार में जबरन घुसे बदमाशों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। गजरौला तक कार ले जाकर करीब दो घंटे बाद वापसी की और उन्हें नया मुरादाबाद में हर्बल पार्क के पास कार समेत छोड़कर भाग गए। अतुल टीएमयू के अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने स्वतंत्र जैन और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। अपहरण और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड स्थित इंपीरियल ग्रीन अपार्टमेंट निवासी अतुल ने पुलिस को दिए बयान में घटनाक्रम सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे का बताया है। उनका कहना है कि टीएमयू आते समय मझोला थाना क्षेत्र में सोनकपुर ओवरब्रिज के पास मौजूद तीन युवकों ने इशारे से उनकी कार रुकवाई। उन्होंने सोचा कि लिफ्ट मांग रहे होंगे। जैसे ही कार रोकी युवकों ने उन्हें चाकू की नोक पर ले लिया और हाथ-पैर बांधकर कार की पिछली सीट पर डाल दिया। एक युवक ने ड्राइविंग सीट संभाल ली और कार दौड़ा दी। रास्ते में चाकू से उनके पेट, सीने और गर्दन पर वार किए गए। गजरौला तक ले जाकर और हाईवे पर गाड़ी दौड़ाकर करीब दो घंटे बाद उन्हें मझोला क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास छोड़ गए। बदमाशों के भागने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि अतुल कुमार मित्तल की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल से लेकर बताए गए रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
– अतुल कुमार मित्तल टीएमयू के कुलाधिपति कार्यालय में निजी सचिव के पद पर एक अगस्त 2022 से कार्यरत हैं। सोमवार सुबह टीएमयू आते समय सोनकपुर पुल के पास बदमाशों ने इनकी गाड़ी रुकवा ली। युवक जबरदस्ती इनकी गाड़ी में बैठ गए और इन्हें गजरौला की तरफ ले गए। रास्ते में चाकू मारकर घायल कर दिया। बाद में नया मुरादाबाद में छोड़कर फरार हो गए। उनका टीएमयू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। – डाॅ. एमपी सिंह, डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, टीएमयू