वर्ल्ड कप में इंग्लैंड vs बांग्लादेश, टॉस थोड़ी देर में: डिफेंडिंग चैंपियन को पहली जीत की तलाश; लगातार दूसरा मैच मिस कर सकते हैं स्टोक्स


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Jos Buttler; England Vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE Score Updates; Jonny Bairstow Litton Das Shakib Al Hasan

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दो मैच (डबल हेडर) खेले जाएंगे। पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी। टॉस आधे घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे होगा।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हिप इंजरी के चलते इस वर्ल्ड कप में दूसरा मैच भी मिस कर सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्टोक्स पर कोई अपडेट नहीं दिया है। वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भी स्टोक्स इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

दिन का दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।

इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…

बांग्लादेश से हार के बाद ही चैंपियन बना था इंग्लैंड
इंग्लैंड को 2019 का वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बांग्लादेश का बहुत बड़ा हाथ रहा। बांग्लादेश के सामने ही 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिस कारण टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। इसी मैच के बाद इंग्लैंड ने अपनी स्ट्रैटेजी बदली और अटैकिंग क्रिकेट खेली। बाद में 2019 का वर्ल्ड कप भी जीत लिया।

बांग्लादेश 2011 के वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा चुका है। टूर्नामेंट इतिहास में दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए, 2007 और 2019 में इंग्लैंड को जीत मिली, जबकि 2 मैच बांग्लादेश ने जीते। वनडे में दोनों के बीच 24 मैच खेले गए। 19 में इंग्लैंड और महज 5 में बांग्लादेश को जीत मिली।

दोनों टीमों का हालिया फॉर्म

  • इंग्लैंड : पिछले 5 वनडे में से 2 में जीत मिली। एक में हार मिली। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।
  • बांग्लादेश : 5 में से 2 में जीत और 2 में हार मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

बांग्लादेशी स्पिनर्स कर सकते हैं कमाल
बांग्लादेश टीम धर्मशाला में लगातार दूसरा वर्ल्ड कप मैच खेलेगी। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम ने यहीं मुकाबला खेला था। तब बांग्लादेशी स्पिनर्स के सामने अफगान टीम 156 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम के स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं।

बैटिंग में नजमुल हुसैन शांतो, मिराज, शाकिब, मुशफिकुर रहीम और महमूदु्ल्लाह पर टीम की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान पेस डिपार्टमेंट को लीड करेंगे।

इस साल बांग्लादेश के टॉप वनडे परफॉर्मर…

इंग्लैंड की अटैकिंग बैटिंग को फिर मिलेगी चुनौती
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद की पिच पर 283 रन का टारगेट देने के बाद टीम 37 ओवर में ही हार गई थी। गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। अब धर्मशाला में बांग्लादेश के स्पिन अटैक के सामने टीम की अटैकिंग बैटिंग का टेस्ट होगा।

बेन स्टोक्स इस मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। वहीं रीस टॉप्ली को सैम करन या क्रिस वोक्स की जगह मौका मिल सकता है। इस साल वनडे में डेविड मलान इंग्लैंड के टॉप बैटर रहे, वहीं आदिल रशीद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए।

इस साल इंग्लैंड के टॉप वनडे परफॉर्मर…

पिच रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच बॉलर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां पिछला मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जो लो-स्कोरिंग रहा था। अफगानिस्तान पहली पारी में 156 रन ही बना सका था, जबकि दूसरी पारी में बांग्लादेश के भी 4 विकेट गिर गए थे।

इस स्टेडियम में अब तक कुल 5 वनडे इंटरनेशनल खेले गए। चेज करने वाली टीम ने 4, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम को एक मुकाबले में जीत मिली। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेगी।

वेदर फॉरकास्ट
धर्मशाला में 10 अक्टूबर को मौसम थोड़ा खराब रहेगा। दोपहर में बारिश भी हो सकती है। बारिश की आशंका 65% है। तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स/रीस टॉप्ली, आदिल रशीद और मार्क वुड।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *