विस्तार
गुजरात के दाहोद और सुरेंद्रनगर जिलों में मंगलवार सुबह दो सड़क हादसे हुए। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों की जानकारी गुजरात पुलिस ने दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक दाहोद जिले में सुबह करीब साढ़े छह बजे गरबाडा- अलीराजपुर राजमार्ग पर ट्रक और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गरबाडा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानीय लोग काम से राजकोट गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त यह बड़ा हादसा हुआ। छह मृतकों में एक महिला शामिल है,वहीं ऑटो रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर
वहीं गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में भी सुबह सड़क हादसा हुआ। लखतार शहर के पास एक ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कार में सवार एक दंपति और उनकी दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे जमर गांव के पास हुई। कार सवार लोग एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। मृतकों में एक दंपति, उनकी दो बेटियां और कार चालक शामिल है। वहीं एक बेटी और बेटे को गंभीर चोटें आई । जिनका राजकोट स्थित अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। अधिकारी ने बताया कि उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।