हैदराबाद: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 8 वें मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखे तो खराब फील्डिंग ने पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी। खास तौर से विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने तो हद ही पार कर दी।
दरअसल पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर रिजवान के पास कुशल मेंडिस को रन आउट करने का बेहतरीन मौका बना था। उनके पास थ्रो भी लगभग समय से पहुंच चुका था लेकिन उन्होंने विकेट पर बॉल लगाने में इतनी देर कर दी कि मेंडिस सुरक्षित अपने क्रीज में पहुंच गए। इस तरह की साधारण विकेटकीपिंग को देखकर कप्तान बाबर आजम ने भी माथा पीट लिया।
मेंडिस का रन आउट छोड़ना पड़ा महंगा
मोहम्मद रिजवान की यह गलली इतनी भारी पड़ी की कि कुशल मेंडिस इसके बाद तो पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका के लिए यह दूसरा सबसे तेज सैकड़ा भी है। मेंडिस अपने को शतक को पूरा करने में कुल 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
शतक लगाने के बाद भी मेंडिस का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा था। हालांकि वह 122 रन के निजी स्कोर पर हसन अली की गेंद पर मोहम्मद इमाम के हाथों लपके गए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बैटिंग उससे पाकिस्तान की मुश्किल तो वह जरूर बढ़ा गए। मेंडिस ने अपनी 122 रनों की पारी में कुल 77 गेंदों का सामना किया, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी थी बैटिंग
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। हालांकि टीम का पहला विकेट सिर्फ 5 रन के स्कोर गिर गया था लेकिन इसके बाद पाथुम निशंका के साथ मिलकर कुसल मेंडिस ने बेहतरीन अंदाज में पारी को संभाला। इन दोनों ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए श्रीलंका के लिए शतकीय साझेदारी की जिससे कि पाकिस्तानी टीम को संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला।