Mathura News: संदिग्ध परिस्थितियों में कार से कूदी युवती की मौत, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप


मथुरा। वृंदावन इलाके की एक युवती अपने दोस्तों संग फरीदाबाद जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में कार से कूद गई। घायल युवती की सोमवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने दो नामजदों पर बेटी संग सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की वारदात का आरोप लगाया। पुलिस ने दो युवकों पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। मौत का कारण सड़क हादसे में आई चोटों का बताया गया है।

वृंदावन थाना क्षेत्र के गौरा नगर इलाके की 20 साल की युवती क्षेत्र के ही एक ब्यूटी पार्लर में हेयर स्टाइलिस्ट का काम करती थी। युवती के पिता के अनुसार चार अक्तूबर को बेटी की एक सहेली घर आई। दोनों शहर के अशोक नगर इलाके की एक सहेली की जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकलीं। बेटी देर रात तक घर नहीं लौटी। पांच अक्तूबर की सुबह फरीदाबाद के एक अस्पताल से फोन आने पर बेटी के सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी मिली। परिवार वाले फरीदाबाद पहुंचे। वहां से बेटी को मथुरा के एक अस्पताल में लेकर आए। यहां सोमवार रात मौत हो गई। बेटी की सहेली ने बताया कि वह गोपाल और सूरज नाम के दो युवकों संग फरीदाबाद गई थी। गोपाल पड़ोस में रहता है। आरोप है कि इन दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की है।

जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पलटी कहानी

सीओ सदर प्रवीण कुमार मलिक ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृत युवती व उसके साथ काम करने वाली दो सहेलियों ने प्लान बनाया था कि वह अपने तीन पुरुष मित्रों के साथ चार अक्तूबर की रात फरीदाबाद में जाकर पब में पार्टी करेंगी। इसी क्रम में युवती अपने घर से निकली थी। उसके साथ दोनों सहेलिया और दो पुरुष मित्र भी थे। रास्ते में दोनों सहेलियों के घर से फोन आने पर वे लौट गईं। रास्ते में युवती ने अपने फरीदाबाद निवासी दोस्त को फोन किया, जिसने गुरुग्राम में होने की बात कहते हुए आने से मना कर दिया। इधर, युवती, सूरज और गोपाल ने शराब भी पी रखी थी। फरीदाबाद के युवक द्वारा आने से मना करने पर सूरज, जो कि कार चला रहा था।

उसने गाड़ी को मथुरा की ओर घुमा लिया। कोसीकलां-छाता के बीच में युवती ने नशे की हालत में चलती कार से छलांग लगा दी। इसी दौरान पास से गुजरे अन्य वाहन ने उसे कुचल दिया। सूरज-गोपाल उसे फरीदाबाद के अस्पताल ले गए। युवती के साथ गैंगरेप की पुष्टि न तो मेडिकल रिपोर्ट में हुई है और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में। मौत का कारण भी सड़क हादसे में आईं चोटों को बताया गया है। सीओ के अनुसार युवती के पिता ने सामूहकि दुष्कर्म के बाद हत्या की तहरीर दी है। फिहला आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथ्यों के आधार पर विवेचना करते हुए मुकदमे का निस्तारण किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *