संवाद न्यूज एजेंसी
गुरसहायगंज। ऑटो-रिक्शा चालकों की मनमानी से दुकानदार परेशान हैं। सिर्फ जाम लग रहा है, बल्कि व्यापार को भी नुकसान पहुंच रहा है। इससे दुकानदारों में नाराजगी है। व्यापारियों ने एसपी से मांग की है कि ऑटो को उनके निर्धारित स्थान पर खड़ा कराया जाए। इससे नगर के अंदर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल सके।
गुरसहायगंज कस्बे से विभिन्न रूटों पर 100 ऑटो-रिक्शा संचालित होते हैं। चालक की मनमानी के चलते कस्बा की मुख्य चौकी के निकट से लेकर आसपास की दुकानों के सामने पूरे दिन सवारियां उतारने और चढ़ाते रहते हैं। सवारी के इंतजार में दुकानों के सामने घंटों ऑटो-रिक्शा खड़े रहने से दुकानदारों को परेशानी होती है। सुबह से ही मुख्य राम मंदिर के गेट के सामने ऑटो चालक गाड़ियों का जमावड़ा लगा लेते हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोतवाली में होने वाली पीस कमेटी की बैठक में व्यापारियों ने इस मामले को काफी पहले उठाया थ। तब पालिका ने अलग-अलग मार्गों पर चलने वाले ऑटो के लिए शहर के बाहर इनका स्थान निर्धारित कर दिया था। इसके बावजूद ऑटो चालक अपनी मनमानी पर उतारू हैं और पूरे दिन दुकानों के सामने खड़े होकर सवारियां भरते और उतारते हैं। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिवम राज वर्मा, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, पूर्व सभासद विजय दुबे ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ऑटो चालकों को उनके निर्धारित स्थान पर खड़ा किया जाए।