क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान


बेन स्टोक्स (Ben Stokes): इन दिनों बीसीसीआई की मेजबानी में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। लेकिन इस टूर्नामेंट में एक चीज ऐसी भी है जिसके बारे में सोचकर सभी टीमें बहुत ही चिंताजनक है और वह है खिलाड़ियों की चोट, जी हाँ इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को ध्यान से देखें तो हर एक स्क्वाड में कम से कम एक खिलाड़ी चोटिल है।

फिर चाहे वो शुभमन गिल हों या फिर केन विलियमसन, इसके साथ ही अब खबर आ रही है कि, मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के अहम खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी चोट की वजह से पूरे वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं। बेन स्टोक्स के बाहर हो जाने की वजह से इंग्लैंड की टीम की शक्ति लगभग आधी हो गई है।

चोट से रिकवर नहीं हो पा रहे हैं बेन स्टोक्स

Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कमर की इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं पा रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में उनकी टीम को बहुत नुकसान हो रहा है। बेन स्टोक्स किस कैलिबर के खिलाड़ी हैं ये तो किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है, इसी वजह से उन्हें म सिर्फ उनकी टीम में बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही हाइली रेट किया जाता है।

हालांकि बेन स्टोक्स टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भाग लेते हैं और लंबे समय तक नेट में बल्लेबाजी करते हुए भी दिखाई देते हैं, लेकिन गेंदबाजी करने में उन्हें अभी भी दर्द का अनुभव होता है।

हैरी ब्रुक ने किया है बेन स्टोक्स को रिप्लेस

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जगह इंग्लैंड की मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brooke) को प्लेइंग 11 में मौका दिया है और हैरी ब्रुक ने अपने ऊपर मैनेजमेंट के भरोसे को बनाए रखा है।

हैरी ब्रुक बहुत ही आक्रमक अंदाज के साथ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसके साथ ही अगर इनका बल्ला चल गया तो ये अकेले ही मैच के नतीजे को अपने टीम के पक्ष में कर सकते हैं।

इसके अलावा हैरी ब्रुक (Harry Brooke) के पास भारतीय पिचों में खेलने का अच्छा अनुभव है और उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है।

वर्ल्डकप में कुछ ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल राशिद और रीस टॉपली।

इसे भी पढ़ें – अफगनिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ईशान-अय्यर और अश्विन बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *