शुरुआती आईपीएल मिस करेंगे श्रेयस अय्यर
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया कि, ‘अय्यर रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें दिन शायद ही मैदान पर दिखें। उनका आईपीएल के शुरुआती मैच खेलना भी मुश्किल लग रहा है।’
रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट फिर से उभर आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, श्रेयस अय्यर चौथे दिन मैदान छोड़कर अस्पताल में स्कैन कराने गए थे। इतना ही नहीं बल्कि 95 रन की पारी के दौरान दो बार बैक स्पेजम की वजह से मुंबई के फीजियो से ट्रीटमेंट भी लिया था। यह वही चोट है जिसके लिए अय्यर ने पिछले साल सर्जरी करवाई थी। यह संभावना नहीं है कि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें दिन या आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेल पाएंगे, जो 22 मार्च से शुरू होने वाला है। अय्यर पहले ही पीठ दर्द के कारण इस सीजन में दो रणजी ट्रॉफी मैच मिस कर चुके हैं।
सूत्र ने टीओई को बताया कि अय्यर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट को चोट के बारे में बताया भी था। यह चोट कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ी चिंता है, क्योंकि अय्यर आईपीएल के लिए उनके कप्तान हैं। टीम का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में है।
पिछले साल भी नहीं खेल पाए थे आईपीएल
29 साल के श्रेयस अय्यर पिछले साल भी चोटिल होने की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी नितीश राणा ने की थी। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 101 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 125 के स्ट्राइक रेट से अय्यर ने 2776 रन बनाए हैं। अय्यर के नाम आईपीएल में 19 अर्धशतक हैं।