Agra News: शादी की दावत खाने के बाद 40 लोग बीमार


संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 15 Mar 2024 04:15 AM IST

गंजडुंडवारा (कासगंज)। तराई क्षेत्र में बस्तर गांव में एक विवाह समारोह में 40 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। सभी शिकार लोगों को गंजडुंडवारा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। इनमें 25 लोग सरकारी व 15 अन्य निजी अस्पताल ले जाए गए। सूचना पर पटियाली के एसडीएम एवं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। फूड प्वाइजनिंग की यह घटना श्याम बाबू निवासी बस्तर की लड़की की शादी में हुई। बताया गया की किसी विषाक्त सब्जी से यह घटना हुई। मेथी-आलू सहित अन्य सब्जी बनी थी। लोगों का अनुमान है कि इस सब्जियों में कोई गड़बड़ी थी। खाना खाने के कुछ देर बाद ही लोगों की हालत खराब होने लगी। खाना खाकर करीब गांव में 40 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। बीमार लोगों द्वारा के अस्पताल में इलाज किया गया बीमारी में बच्चे महिलाएं पुरुष सभी आयु वर्ग के लोग हैं। बताया गया कि फूड प्वॉइजनिंग की यह घटना गांव के लोगों के लिए तैयार कराए गए भोजन में हुई। बरातियों के लिए अलग से भोजन की तैयारी की गई थी। ऐसी स्थिति में सभी घराती ही फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने सूचना मिलने पर तत्काल अतिरिक्त चिकित्सकों को स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। वहीं, कुछ मरीजों को जिला अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया। सीएमओ का कहना है कि खाने में या तो किसी ने कुछ मिला दिया है। क्योंकि ज्यादातर लोगों को खाना खाने के बाद नशा हुआ है और उल्टी की शिकायत हुई है। इस बात की भी संभावना है किसी ने कोई नशीला पदार्थ सब्जी में मिलाया हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *