रिया पांडे/ दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रहने वाले फूड लवर के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब इनके यहां साल का सबसे बड़ा फूड फेस्टिवल लगने जा रहा है. वहीं उन्हें कुछ खाने में नया ट्राई करना है, तो यह फूड फेस्टिवल उनके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इनको एक ही स्थान पर डिफरेंट डिफरेंट टाइप्स के फूड, लाइव म्यूजिक कंसर्ट और गेम्स सब कुछ मिल जाएगा. तो चलिए बताते हैं क्या फूड फेस्टिवल कहां और कब लगने जा रहा है.
यह फूड फेस्टिवल दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है, जोकि 16 मार्च से लेकर 17 मार्च तक लगा रहेगा. इस फेस्टिवल में आपको हर प्रकार की स्ट्रीट फूड से लेकर हर राज्य का फेमस व्यंजन का स्वाद चखने को मिलेगा. वहीं इसके अलावा, इस फेस्टिवल में आपको लाइव म्यूजिक सुनने को मिलेगा. जहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े सिंगर परफॉर्म करेंगे जैसे की गुरु रंधावा, अमित त्रिवेदी, सागर भाटिया, पैराडॉक्स, काका, रश्मीत कौर जैसे कलाकार शामिल होंगे. तो आप भी इस वीकेंड फन करना चाहते हैं, तो आप इस फेस्टिवल में अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करने जा सकते हैं. इस फेस्टिवल में आपको जेएलएन स्टेडियम की गेट नंबर-2 सें एंट्री मिलेगी. वहीं यहां जाने के लिए आप पेटीएम द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
जानें टाइम और लोकेशन
इस फूड फेस्टिवल का टाइम दोपहर 12:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक है और इसकी लोकेशन की बात करें, तो इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन जेएलएन स्टेडियम है.
.
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 14:43 IST