भारत ने श्रीलंका को पांचवें टी20 में हराकर दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप 5 . 0 से जीती


<!–

window.googletag = window.googletag || {cmd: []};
googletag.cmd.push(function() {
googletag.defineSlot(‘/21671496529/ibc24_ap_in-content_1_responsive_btf_a08_abm22’, [[728, 90], [300, 50], [320, 50]], ‘gpt-passback-A08’).addService(googletag.pubads());
googletag.enableServices();
googletag.display(‘gpt-passback-A08’);
});

–>

नयी दिल्ली, 15 मार्च ( भाषा ) नकुल बड़नायक के 39 गेंद में 70 रन की मदद से भारत ने श्रीलंका को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 90 रन से हराकर समर्थ दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप 5 . 0 से जीत ली ।

<!– –>

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 227 रन बनाये । जवाब में श्रीलंका की टीम सात विकेट पर 137 रन ही बना सकी ।

नकुल को प्लेयर आफ द मैच चुना गया ।

भारत की शुरूआत अच्छी रही और पहले पांच ओवर में 60 रन बने । नकुल ने अपनी पारी में नौ चौके लगाये । गुडाडप्पा ने 40 और दुर्गा राव ने 49 रन बनाये ।

श्रीलंका ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया । श्रीलंका के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे ।

भाषा

मोना

मोना



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *