Dehradun News: कंटेनर में घुसी कार, सेना के कैप्टन की मौत, फ्लाइंग अफसर घायल


Iकंटेनर में घुसी कार, सेना के कैप्टन की मौत, फ्लाइंग अफसर घायल-हाथीबड़कला में सेंटिरियो मॉल के गेट पर हुआ हादसा, मूल रूप से लखनऊ निवासी थे कैप्टनI

हाथीबड़कला में हुए सड़क हादसे में कार सवार सेना के कैप्टन की मौत हो गई। उनके बगल में बैठे फ्लाइंग अफसर घायल हो गए। कैप्टन की कार सेंटिरियो मॉल से बाहर निकल रही थी कि तभी अंदर जा रहे कंटेनर के पिछले हिस्से में जा घुसी। कैप्टन बीते तीन सालों से क्लेमेंटटाउन में तैनात थे। पुलिस ने सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पैतृक आवास लखनऊ भिजवा दिया है।

हादसा मंगलवार देर रात हुआ। मृतक की पहचान कैप्टन सृजन पांडेय (27 वर्ष) पुत्र परमात्मा पांडेय निवासी गोमती नगर, लखनऊ के रूप में हुई है। वह क्लेमेंटटाउन में 201 इंजीनियर रेजीमेंट में तैनात थे। कैप्टन सृजन मंगलवार रात अपने दोस्त देहराखास निवासी फ्लाइंग ऑफिसर सिद्धार्थ मेनन के साथ सेंटिरियो मॉल गए थे। वहां से करीब सवा बजे सृजन दोस्त सिद्धार्थ को लेकर अपनी कार से मॉल के बाहर आने लगे। निकासी द्वार से जैसे ही कार उन्होंने न्यू कैंट रोड की ओर मोड़ी तो प्रवेश द्वार में घुस रहे कंटेनर के पिछले हिस्से में जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर साइड से कार की छत ही उखड़ गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार को कंटेनर के नीचे से निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने कैप्टन सृजन पांडेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि, सिद्धार्थ को अस्पताल भर्ती कर लिया। सिद्धार्थ मेनन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कंटेनर चालक मौके से भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में पांडेय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उनके शव को लखनऊ भेजा जा रहा है। इस मामले में सेना या परिजनों की ओर से कोई तहरीर आएगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिस कंटेनर से हादसा हुआ वह एक रेस्टोरेंट का सामान लेकर मॉल में आ रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *