बहराइच/हुजूरपुर। बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर अचानक कार का गेट खोलने से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर पति को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ ले जाया जा रहा था। रास्ते में उनकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने बुधवार सुबह सड़क जाम कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने न्याय का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अजमत अली (52) मंगलवार सुबह बाइक से जा रहे थे। उनके साथ पत्नी भी बाइक पर सवार थी। बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर कोतवाली देहात स्थित डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के पास कार चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया। जिससे अजमत उसकी चपेट में आ गए। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए।
हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया। हालत नाजुक होेने पर चिकित्सकों ने पति को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीसीटीवी देने से किया इंकार तो सड़क की जाम
हादसे में अजमत की मौत के बाद बुधवार सुबह परिजन हादसा करने वाले कार चालक की जानकारी लेने के लिए डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की मांग की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देने से इंकार कर दिया गया। जिससे नाराज परिजनों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित सिंह आदि ने सड़क जाम कर दी। इसकी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, कोतवाल देहात मनेाज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटवाया।
कुछ देर का जाम था। सूचना मिलते ही बातचीत कर जाम हटवा दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
– मनोज पांडेय, कोतवाल देहात