गाजियाबाद। संजयनगर सेक्टर-23 में रहने वाले नगर निगम के सेवानिवृत लिपिक प्रदीप अग्रवाल का आरोप है कि उनके ही चालक सुबोध कुमार व उसकी पत्नी श्रेया शर्मा ने नंदग्राम क्षेत्र में मोरटा तिराहा के पास मारपीट उनसे लूटपाट की। पीड़ित ने बताया कि चालक दंपति ने गले से चेन, जेब से करीब सात हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिया। इतना ही नहीं चालक ने मोबाइल से यूपीआई के जरिये 62 हजार रुपये भी निकाल लिए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने साइबर सेल से जांच कराने का हवाला देकर केस दर्ज करने को कहा और चोरी व धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया।
घटना 11 अगस्त की है, पुलिस ने मामले में जांच करके दो महीने बाद आठ अक्तूबर को मुकदमा दर्ज किया है। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उनके चालक सुबोध कुमार ने कहा कि वह उसे व उसकी पत्नी श्रेया शर्मा को उसके गांव अटोर छोड़ दें। उधर से वह कार ले आएंगे। विश्वास करके वह उन्हें छोड़ने जाने लगे। कुछ दूर जाने के बाद सुबोध ने दूसरे रास्ते पर कार घूमा दी। कारण पूछा तो सुबोध ने रास्ते से कुछ सामान लेने की बात कही और मोरटा तिराहे के पास सुनसान इलाके में कार रोक ली। इसके बाद उनके साथ मारपीट कर गले से चेन, जेब से करीब सात हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।