India Agni 5 Warhead: भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का टेस्ट किया है। भारत की यह मिसाइल मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल टेक्नोलॉजी से लैस है। इस टेस्ट के साथ ही भारत उन कुछ चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया, जिनके पास यह तकनीक है। एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा कि अब भारत के निशाने पर पूरा चीन है।