Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार, 16 मार्च को आगामी चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार चुनावी प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा। तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि वो देश में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।आगामी चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और उनके लिए वोटिंग की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए चुनाव आयोग कमर कस चुकी है। लोकसभा इलेक्शन से पहले चुनाव आयोग ने 27 ऐप्स और पोर्टल्स लॉन्च किए हैं।क्यों अलग होगा इस बार का चुनाव?लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग हर संभव कोशिश कर रही है। आसान शब्दों में कहें तो वोटर्स को जंगल से भी ढूंढकर वोट दिलाने का इंतजाम कर लिया गया है। देश की जनता के लिए 27 ऐप्स लॉन्च किए गए हैं जिसके जरिए वो चुनाव से संबंधित हर जानकारी पा सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन बदलावों पर जो दर्शाती है कि इस बार चुनाव आयोग बेहद हाईटेक हो गया है।सोशल मीडिया को लेकर बड़ा संदेशलोकसभा चुनाव पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आने वाले फेक न्यूज से बचें। उन्होंने कहा, ”छूट के बाजार में रौनक तो बहुत है, गोया बुलबुले जैसी तुरंत फट जाती है। पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाय धोखे के। इसलिए उसको थोड़ा रोककर देखें, समझें और फिर आगे बढ़ाएं।The world’s largest democracy’s General Elections are here! #LokSabhaElections2024Check out the phase wise schedule of General Elections to Lok Sabha #Elections2024.👇✨#ElectionCommission #electiondate #ChunavKaParv #DeshKaGarv pic.twitter.com/Vwoyjm3dcu— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024 97 करोड़ पंजीकृत वोटर्ससीईसी राजीव कुमार ने भारतीय चुनावों की भयावहता और प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने के लिए कठिन इलाकों से गुजरने वाली चुनावी तैयारियों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार 97 करोड़ वोटर्स पंजीकृत हैं। राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव अधिकारी मतदाताओं के लिए हर संभव कोशिश करने के लिए तैयार हैं। बर्फ पर भी जाएंगे, पहाड़ पर भी जाएंगे। जंगल में भी जाएंगे, नदी में भी जाएंगे। हाथी से भी जाएंगे काठ के ब्रिज पर भी जाएंगे, हेलीकॉप्टर पर भी जाएंगे। हर जगह सिर्फ इसलिए पहुंचेंगे ताकि वोटर्स अपना वोट दे सके।मतदाताओं के लिए 24 घंटे चलेगा टोल फ्री नंबरलोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में टोल फ्री वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस नंबर पर मतदाता शिकायत भी कर सकते हैं। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही ये सेवा 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगा। पैसे का दुरूपयोग नहीं होने देंगे: चुनाव आयोगमुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बाहुबल की तरह चुनावों में अवैध धन भी चुनावी प्रक्रिया के लिए गंभीर विषय है। 2022-23 के चुनाव चक्र में 11 राज्यों में पांच साल पहले की तुलना में नकदी जब्ती 800 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,400 करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि पैसे का दुरूपयोग नहीं होने देंगे। हमने धन, शराब आदि के दुरुपयोग के संबंध में प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की है। धन के दुरुपयोग से बचने के लिए विश्लेषण आधारित कार्य किया जाना चाहिए। बैंक पैसे के संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्ट भेजेंगे। हेलीकॉप्टरों और चार्टर्ड उड़ानों की गहन जांच की जाएगी। हर जिले में कंट्रोल रूम है। टीवी, सोशल मीडिया, वेबकास्टिंग, 1950 और सी विजिल पर शिकायत की व्यवस्था की गई है। एक सीनियर अफसर हमेशा इन 5 चीजों पर नजर रखेगा। जहां शिकायत मिलेगी, सख्त कार्यवाही की जाएगी।इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ PM का चुनावी दौरा, आंध्र में पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू दिखेंगे साथ; ब्रज रंगोत्सव आज से