
ये हैं मारुती सुजुकी की सबसे सेफ कारें, माइलेज के साथ सेफ्टी भी
Safest Cars Of Maruti Suzuki: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में काफी तेजी से सड़कों के हालात बेहतर होने, ज्यादा हाईवे और एक्सप्रेसवे बनने की वजह से कार को लेकर लोगों का नजरिया बदला है। जहां अब लोग ज्यादा स्पेशियस और दमदार एसयूवी कारों की तलाश करते हैं, वहीं कारों की सेफ्टी को लेकर भी लोग ज्यादा जागरूक हुए हैं। मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कंपनी है और जब भी बात कार सेल्स की आती है तो यह कंपनी अन्य कंपनियों को काफी पीछे छोड़ देती है। लेकिन जब बात सेफ्टी की होती है तो मारुती की कारों का नाम दूर-दूर तक सुनने में नहीं आता है। आइये आज आपको मारुती सुजुकी की सबसे सेफ कारों के बारे में बताते हैं।
ये 5 कारें हैं सबसे सेफ
मारुती सुजुकी बजट और माइलेज फ्रेंडली कारें बनाने पर ज्यादा ध्यान देती है। लेकिन सेफ्टी को लेकर कंपनी की कारों के बारे में कुछ खास सुनने को नहीं मिलता। आइये आपको कंपनी की 5 सबसे सेफ कारों के बारे में बताते हैं:
मारुती ब्रेजा: मारुती ब्रेजा एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है और 8 लाख की शुरुआती कीमत वाली ये कार आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर जितना माइलेज दे सकती है। सेफ्टी की बात करें तो यह मारुती सुजुकी की सबसे सेफ कार है और ग्लोबल NCAP में इस कार को 5 में 4 रेटिंग मिली है।
मारुती अर्टिगा: मारुती अर्टिगा एक 7 सीटर कार है और पेट्रोल के साथ-साथ आपको इस कार का CNG वैरिएंट भी मिलता है। लगभग 9 लाख रुपए की शुरुआती कीमत वाली ये कार आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर जितना जबरदस्त माइलेज दे सकती है। सेफ्टी की बात करें तो मारुती सुजुकी अर्टिगा को ग्लोबल NCAP ने 5 में से 4 स्टार दिए हैं।
मारुती आल्टो K10: 4 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आने वाली ये कार आपको 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज दे सकती है। सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल NCAP ने 5 में से 2 स्टार रेटिंग दी है। ये कार भी आपको पेट्रोल के साथ-साथ CNG वैरिएंट में मिल जाती है।
मारुती सुजुकी वैगन-आर: मारुती सुजुकी की वैगन आर, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है और 26 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने वाली इस कार को ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी के मामले में 5 में से सिर्फ 1 स्टार रेटिंग दी है।