हाइलाइट्स
कार का इंफोटेनमेंट स्क्रीन को बनाएं टीवी.
कास्ट स्क्रीन फंक्शन से बढ़ाएं एंटरटेन्मेंट.
जानिए कैसे करता है काम.
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत ने मुकाबले की शुरूआत जीत के साथ की है. लोग घर में बैठकर स्मार्टफोन और टीवी पर मैच का लुत्फ तो उठा सकते हैं, लेकिन कार में सफर करने वाले लोग मैच नहीं देख पाते. वैसे तो कार में सफर करने वाले लोग भी मैच देखने का मजा स्मार्टफोन पर ले लेते हैं, लेकिन फोन की छोटी स्क्रीन पर सब लोग मैच नहीं देख सकते और छोटी स्क्रीन के वजह से मैच देखने का मजा फीका पड़ जाता है.
ऐसे में हम आपको एक ऐसे इंफोटेनमेंट सिस्टम के बारे में बता रहे हैं जिसके स्क्रीन को स्मार्टफोन से मिरर या कास्ट किया जा सकता है. इससे आप अपने स्मार्टफोन पर चलने वाला मैच कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर देख सकते हैं. ये इंफोटेनमेंट एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. यानी इस इंफोटेनमेंट सिस्टम की स्क्रीन पर स्मार्टफोन की स्क्रीन को कास्ट किया जा सकता है.
कैसे कास्ट करें स्मार्टफोन
अगर आपकी कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस फीचर है तो आप एप मदद से स्मार्टफोन की स्क्रीन को कास्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन पर हॉटस्टार जैसा कोई भी एक स्ट्रीमिंग एप इनस्टॉल करना होगा. एप में दिए गए कास्ट स्क्रीन ऑप्शन से आप वायरलेस स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. अगर आपकी कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो या एप्पल कारप्ले फीचर नहीं है तो आप ये काम अपने फोन को डाटा केबल से कनेक्ट करके भी कर सकते हैं.
इंफोटेनमेंट सिस्टम को करें अपग्रेड
अगर आपकी कार में बेसिक इंफोटेनमेंट सिस्टम है तो आप कुछ पैसे खर्च कर उसे एडवांस बना सकते हैं. मार्केट में महज 5,000 रुपये में वायरलेस कनेक्टिविटी, कास्ट स्क्रीन, जीपीएस, एफएम और एएम कनेक्टिविटी वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाते हैं. इनमें आप फुल एचडी वीडियो भी प्ले कर सकते हैं. इस तरह के इंफोटेनमेंट सिस्टम में 2GB रैम के साथ 32GB या उससे ज्यादा का स्टोरेज मिल जाता है. स्मार्टफोन एप की मदद से आप स्क्रीन को शेयर करके पूरी फैमिली के साथ मैच का मजा ले सकते हैं.
ड्राइव करते वक्त रहें सावधान
हालांकि, इस तरह के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर कास्ट स्क्रीन एक अच्छा फीचर है, लेकिन हम ड्राइव करते समय इसका इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देंगे. ड्राइव करते समय इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर मैच या वीडियो देखने पर आपका ध्यान भटक सकता है और इससे एक्सीडेंट भी हो सकता है. बेहतर होगा की आप खड़ी कार में ही इस फीचर का इस्तेमाल करें.
.
Tags: Auto News, Cars
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 07:01 IST