गोलघर।
– फोटो : अमर उजाला।
गोरखपुर शहर के गोलघर में अगर खरीदारी करने गए हैं या किसी काम से रुकते हैं तो गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें वरना 25 रुपये बचाने के चक्कर में एक हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। जाम से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
रोजाना क्रेन सड़कों पर बाजार में खड़ी चार पहिया वाहनाें को उठाकर पार्किंग में ले जा रही है। जल्द ही क्रेन से बाइक भी उठाई जाएगी। इस सख्ती का असर यह रहा कि बुधवार की दोपहर में गोलघर का बाजार एकदम खाली नजर आया। सड़कें खाली होने से कहीं भी जाम नहीं लगा और गाड़ियां फर्राटे से आती-जाती रहीं।
गोलघर के जलकल बिल्डिंग में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण 29.11 करोड़ रुपये के बजट से हुआ है। इस पार्किंग में कार और बाइक सहित कुल छह सौ वाहन खड़े किए जा सकते हैं। पार्किंग में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इस पार्किंग में वाहन खड़े करने के बजाय लोग गोलघर में जहां-तहां वाहन खड़ी करके खरीदारी करते हैं। लोगों की मनमानी से बाजार में जाम लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम की ओर से क्रेन का संचालन शुरू किया गया है।