संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सूर्या कॉलोनी सेहतपुर में रहने वाले बिजेन्द्र गुप्ता की नई दिल्ली स्थित महिपालपुर में कार से घसीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का कारण बिजेन्द्र गुप्ता द्वारा खरीदी गई नई स्फ्टि कार को लूटने से बचाने का प्रयास था। बिजेन्द्र गुप्ता फरीदाबाद के सेहतपुर स्थित सूर्या कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहता था। जिसके 5 बच्चे हैं, जिनमें 3 लड़कियां व 2 लड़के हैं। सभी बच्चे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और इनके पालन पोषण की जिम्मेदारी बिजेन्द्र गुप्ता पर थी।
किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाना और फिर किराए की गाड़ी को लेकर ऊबर में काम करना बड़ा कठिन था। बिजेन्द्र ने दिन रात मेहनत कर अभी 6 महीने पहले अपनी गाड़ी खरीदी थी ताकि गाड़ी का किराया तो कम से कम न देना पड़े। गाड़ी को लेकर ही वह दिल्ली स्थित महिपालपुर में गए थे, जहां गाड़ी में सवार लोगों ने उसकी गाडी़ को छीनने का प्रयास किया। बिजेन्द्र गुप्ता जिसने अपनी खून-पसीने की कमाई से 6 महीने पहले ही गाड़ी खरीदी थी।
बिजेन्द्र गुप्ता की मौत से उसके परिजन ही नहीं बल्कि पड़ोसी भी सदमे में
बिजेन्द्र गुप्ता जोकि मूल रूप से मोतीहारी बिहार का रहने वाले पिछले 8-9 सालों से सूर्या विहार सेहतपुर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह स्वभाव से बहुत नेक एवं व्यवाहारिक था। पड़ोस में रहने वाली मनीषा एवं अलका ने बताया कि वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था और बेहद शरीफ था। सुबह काम पर जाता था और रात को आता था। पहले वह गाड़ी किराए पर लेकर चलाता था, मगर मार्च महीने में वह नई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर खरीदकर लाया था। पड़ोसी नितिन ने बताया कि बिजेन्द्र गुप्ता का दाह संस्कार उसके पैतृक गांव में ही किया जाएगा और एक अच्छे पड़ोसी का फर्ज निभाते हुए उन्होंने उसके बच्चों को नई दिल्ली पहुंचाया, जहां से मृतक के शव के साथ उनको गांव भेजा जाएगा।