भविष्य की लड़ाइयों के लिए तैयार भारतीय सेना, बनाई STEAG नाम से एलिट यूनिट, कर्नल रैंक के ऑफिसर करेंगे इसकी निगरानी
STEAG क्वांटम टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में भी काम करने वाली है. अगर चलकर इन तकनीकों का इस्तेमाल सेना के ऑपरेशन्स में किया जा सकेगा. STEAG यूनिट कर्नल रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में काम करने वाली है.