Apple और Google जल्द ही एक डील कर सकते हैं, जिसके बाद दोनों मिलकर AI मॉडल पर काम करेंगे. ये मॉडल अपकमिंग iPhone सीरीज में AI फीचर्स देने काम करेगा. यह जानकारी एक रिपोर्ट से मिली है. Apple इस साल iPhone 16 लाइनअप से पर्दा उठाएगी और ये लेटेस्ट AI फीचर्स इस सीरीज में नजर आ सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.