Indore Crime News: पलासिया थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे दंपती को पुलिस ने टरकाया। जब सीसीटीवी फुटेज लेकर पहुंचे तो प्रकरण दर्ज किया।
Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 09:03 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 09:03 PM (IST)
HighLights
- मेडिकल स्टोर पर दवाई लेते समय दंपती की स्कूटी को कार से मारी टक्कर, फिर विवाद किया।
- पीड़ित का कहना है कि आरोपित नशे में थे। उन्होंने बीचबचाव में आई पत्नी से भी अभद्रता की।
- सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कार के नंबर भी नहीं ढूंढ पा रही है, क्योंकि इसमें नंबर धुंधले दिखाई दे रहे हैं।
Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। साकेत चौराहे पर कार सवार युवकों ने सड़क किनारे खड़ी दंपती की स्कूटी को ठोंका। इसके बाद गाड़ी गलत लगाने का आरोप लगाते हुए पति के साथ मारपीट और पत्नी से बदसलूकी की। दंपती जब पलासिया थाने पहुंचे तो वहां भी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई। जब दंपती सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचे तो प्रकरण दर्ज हुआ।
फरियादी आदर्श सोनी के मुताबिक, मंगलवार रात 10.20 बजे मेडिकल स्टोर पर दवाई ले रहा था। तभी एक सफेद कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद उसमें से एक युवक बाहर आया और विवाद करने लगा। इसके बाद अन्य युवक भी कार से बाहर निकले। अश्लील शब्द कहे। विरोध किया तो आरोपित ने मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव में आई पत्नी के साथ अभद्रता करने लगे।
आरोपितों को नहीं ढूंढ सकी पुलिस
दो दिनों के बाद भी पुलिस आरोपितों की तलाश नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि आरोपित नशे में थे। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कार के नंबर भी नहीं ढूंढ पा रही है, क्योंकि इसमें नंबर धुंधले दिखाई दे रहे हैं। फरियादी ने आरोपित के फोटो जरूर लिए हैं।