नगर थाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्राला वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने जा रही कार को तेज टक्कर मार देने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पीएचई विभाग में कार्यरत तीन लोग समेत कार चालक घायल हो गया। नगर पुलिस
Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 09:39 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 09:39 PM (IST)
बिश्रामपुर । नगर थाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्राला वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने जा रही कार को तेज टक्कर मार देने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पीएचई विभाग में कार्यरत तीन लोग समेत कार चालक घायल हो गया। नगर पुलिस ने आरोपित वाहन चालक के विरुद्ध सड़क दुर्घटना का अपराध दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग प्रतापपुर में कार्यरत अंबिकापुर निवासी दिनेश कुमार जैन आल्टो कार क्रमांक सीजी 15 बी 5740 में अपने सहकर्मी शशि शेखर एवं बीजी उपगड़े के साथ चुनाव ड्यूटी में जिला मुख्यालय सूरजपुर जा रहे थे। कार ड्राइवर राजू कुमार चल रहा था।
इस दौरान सुबह करीब 11 बजे बिश्रामपुर बस स्टैंड एवं थाना के मध्य हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राला वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4423 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में पीछे बैठे शशि शेखर को गंभीर चोटें आई है। कार चालक समेत कार सवार दिनेश कुमार जैन एवं बीजी उपगड़े को भी चोटे आई हैं। दुर्घटना में घायल चारों लोगों को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
0-0
बनारस रोड में खड़ी ट्रक में लगी आग
अंबिकापुर। बनारस रोड में कालेज मैदान मोड़ के पास खड़ी ट्रक में आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना पर दमकल और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया गया।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग में आवागमन को रोक दिया गया था।ट्रक में लगी आग को बुझाने के बाद आवागमन शुरू किया गया।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। अचानक उसके सामने के हिस्से से धुआं उठता देख लोगों ने दमकल टीम को सूचना दी थी। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती तब तक ट्रक का सामने का भाग धू-धू कर जलने लगा था। समय पर आग पर काबू पा लिया गया। ट्रक में कोई सामान नहीं था।