संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:22 AM IST
बसरेहर। चक्कन गांव स्थित रिश्तेदारी में आए युवक को उठाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मामला पारिवारिक विवाद का है। कोर्ट में चल रहे मामले में समझौते के लिए युवक के साथ मारपीट की।
मंगलवार को गांव चक्कन में गंभीर सिंह के पिता की तेरहवीं में शामिल होने फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के भूरे आए हुए थे। बुधवार सुबह लगभग सात बजे गांव के बाहर नहर की पटरी पर अपने रिश्तेदार अजय के साथ शौच करने आए थे। इस बीच कार सवारों ने युवकों को रोककर मारपीट की। भूरे को कार में डालकर ले गए। हालांकि कुछ दूर ले जाकर आगे छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष चौबिया मंसूर अहमद ने बताया चक्कन गांव के गंभीर सिंह की पुत्री शादी 2018 में करहल के कंचनपुर गांव के नीटू से हुई थी। उत्पीड़न होने पर नीटू से मुकद्दमा बाजी शुरू हो गई थी। 2020 में उसी लड़की की शादी भूरे के साथ दोबारा कर दी गई। उसी मुकदमे में समझौते को लेकर विवाद हुआ था। भूरे ने तहरीर के आधार पर मैनपुरी के करहल के कंचनपुर गांव अनूप उर्फ नीरज, प्रदीप, अंशुल, शिवम, अंशु, उमेश, फेरु समेत सात लोगों के खिलाफ उपद्रव कर मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।