Zomato को वेज कस्टमर्स की खातिरदारी पड़ गई भारी! भड़के लोग तो CEO ने बदला फैसला
दीपिंदर गोयल ने कहा कि हम अपने शाकाहारी कस्टमर्स के लिए वेज फ्लीट तो जारी रखेंगे, लेकिन इसके लिए हरे रंग और डिलीवरी पार्टनर की ड्रेस ग्रीन के बजाय पहले की तरह लाल ही रहेगी, जिसके चलते शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने फ्लीट को पहचाना नहीं जा सकेगा.