देश की राजधानी दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ चल रहा है. भारत मंडपम में चले रहे इस स्टार्टअप महाकुंभ में नए-नए आइडिया देखने को मिल रहे हैं. इन्हीं में एक है महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया GPS ट्रैकर है. ये GPS ट्रैकर एक छोटा सा डिवाइस है, जिसे महिलाएं अपने पर्स या जेब में रख सकती हैं. इसके जरिए रियल टाइम लोकेशन महिला के परिवारवालों को पता चलती रहेगी. साथ ही इसके जरिए मुश्किल वक्त में मदद का अलर्ट भी भेजा जा सकता है. एक बार चार्ज होने पर ये 30 से 40 घंटे तक चलेगा.