आजकल क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट विश्व कप में भारत को जिताने के लिए पूरा देश प्रार्थनाएं कर रहा है. बैट और बॉल दोनों से ही हमारे खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं. पर आज हम यहां खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि क्रिकेट से जुड़ी एक अहम चीज के बारे में बताने जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में जिस लेदर बॉल (How Cricket Leather Ball is Made) से खेला जाता है, उसे कैसे बनाया जाता है? इस गेंद को बनाना काफी मुश्किल होता है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इसको बनाने की प्रक्रिया दिखाई गई है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @yummybites_kt पर हाल ही में एक वीडियो (Cricket Ball Making Video) पोस्ट किया गया है जिसमें क्रिकेट बॉल को बनते दिखाया गया है. फ्रोफेशनल क्रिकेट में लेदर की गेंदों का प्रयोग होता है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां की फैक्ट्रियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में इस्तेमाल होने वाली गेंदें बनाई जाती हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया कि ये क्रिकेट वर्ल्ड कप की गेंद हैं, हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये असल में इन दिनों चल रहे वर्ल्ड कप में उपयोग हो रही हैं या नहीं, क्योंकि लाल गेंदें एक दिवसीय मैचों में नहीं इस्तेमाल होती हैं, बल्कि टेस्ट मैच में इनका प्रयोग किया जाता है.
गेंद बनाने का वीडियो चर्चा में है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में सबसे पहले लाल रंग की चमड़े की चादर को खास शेप में काटा जा रहा है. उसके बाद उन्हें मछली के आकार में काटा जा रहा है और फिर एक दूसरे को सिला जा रहा है. ये काम एक महिला करती हुई नजर आ रही है. गेंद के बाहरी खोल को आधा सिला जाता है. फिर दो खोलों के बीच में गोंद लगाकर रबर फिट किया जा रहा है. इसे मशीन से गेंद की तरह गोल आकार दिया जाता है. फिर गेंद के अंदर कोई सख्त गोल चीज डालकर बॉल के दोनों खोलों को साथ में सिल दिया जा रहा है. अंत में बॉल को शाइन दिया जा रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 48 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इस बात को जाहिर किया है कि ये वीडियो एक दिवसीय मैचों में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद का नहीं, बल्कि टेस्ट मैच में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद का है. एक ने कहा कि इन कारीगरों के अंदर कमाल का हुनर है. एक ने कहा कि क्रिकेट खेलना ग्रेट नहीं है, जो लोग क्रिकेट के लिए बैट और बॉल बनाते हैं, वो ग्रेट हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 13:46 IST