NZ vs BAN World Cup LIVE Score: बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, न्यूजीलैंड मजबूत स्थ‍ित‍ि में


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन मुकाबलों का दौर जारी है. आज (13 अक्टूबर) वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. विलियमसन इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

न्यूजीलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार आगाज करते हुए अपने पहले मुकाबले में गत चैम्पियन इंग्लैंड को मात दी थी. उस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने यादगार शतक लगाए थे. फिर अपने दूसरे मैच में कीवी टीम ने नीदरलैंड को 99 रनों से करारी शिकस्त दी. दूसरी तरफ बांग्लादेश ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उसे 137 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

बांग्लादेश की पारी के हाइलाइट्स

पहला व‍िकेट: ल‍िटन दास (0) आउट ट्रेंट बोल्ट  
दूसरा व‍िकेट: तंजीद हसन (16) आउट लॉकी फर्ग्यूसन
तीसरा विकेट: मेहदी हसन मिराज (30) आउट लॉकी फर्ग्यूसन
चौथा विकेट: नजमुल हुसैन शंतो (7) आउट ग्लेन फिलिप्स

Advertisement

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ​​केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *