न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 246 रनों की जरूरत है और उन्होंने अपना एक विकेट गंवा दिया है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच इस समय चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप 2023 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया।
कीवी टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन (3/49), मैट हेनरी (2/58) और ट्रेंट बोल्ट (2/45) के शानदार प्रदर्शन के बदौलत बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 50 ओवर में 245 रनों पर रोक दिया। इस बीच, Trent Boult ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 10 ओवरों में 45 रन देकर दो विकेट झटकते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ब्रेट ली को पछाड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबान बने Trent Boult
दरअसल, ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क है, जिन्होंने 102 पारियों में 200 वनडे विकेट लिए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक है, जिन्होंने 104 मैचों में 200 विकेट चटकाए हैं, वहीं कीवी स्टार बोल्ट को 200 ODI विकेट पूरे करने के लिए 107 पारियां लगी।
Fastest to take 200 ODI wickets: Mitchell Starc
Third-fastest to take 200 ODI wickets: Trent BoultThey need an appreciation for their brilliant bowling in the batting dominated era👏
For Live Score: https://t.co/tg6L1CJ221 pic.twitter.com/0CHjgg9cq0
— CricTracker (@Cricketracker) October 13, 2023
इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट ODI क्रिकेट में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के छठे गेंदबाज भी बन गए हैं। बोल्ट से पहले डैनियल विटोरी, काइल मिल्स, टिम साउदी, क्रिस हैरिस और क्रिस क्रेन्स ये कारनामा कर चुके हैं।
यहां पढ़िए: LA 2028 Summer Olympics: क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, 128 साल बाद ओलंपिक में गेंद और बल्ले से धमाल मचाएंगे प्लेयर्स
‘वनडे क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करके अच्छा लगा’
इस बीच, ट्रेंट बोल्ट NZ vs BAN मैच में पारी ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर को बताया: “वनडे क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करके अच्छा लगा और यह एक ऐसा प्रारूप है, जहां मैं योगदान देने में सक्षम हूं और अपने तीसरे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। विकेट बहुत अच्छा है, चेन्नई में सामान्य से थोड़ा सख्त और तेज है।”
Trent Boult🗣️
“Nice to tick it off (200 wickets) along the way and the one-day format is one where I’ve been able to contribute and great to be at my third world cup. Very good wicket, a little bit harder and faster than usual in Chennai.” 🖤#TrentBoult #BlackTwitter🪶 #BANvsNZ pic.twitter.com/rah4Z48Fkj— CRICKET JUNOON ®️ (@Cricktjunoon) October 13, 2023
आपको बता दें, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और अब आज वे चेन्नई में बांग्लादेश को मात देकर इस टूर्नामेंट में अपनी पकड़ और भी मजबूत करना चाहेंगे।
ODI World Cup, IND vs PAK मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
ODI World Cup में भारत ने अब तक जीते हैं इतने मैच, ये टीम है टॉप पर
ODI World Cup में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
World Cup 2023: ODI में इन 6 गेंदबाजों के आगे फिसड्डी हैं डेविड वॉर्नर
4 विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
World Cup 2023: AFG के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक जड़ तोड़े कई रिकॉर्ड
5 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
World Cup 2023: पहले 7 दिन में इन 11 बल्लेबाजों ने जड़ दिए शतक
ODI में सबसे तेज 3000 रन ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची
पूरे वनडे करियर में कभी शतक नहीं लगा पाए ये धुरंधर बल्लेबाज