नोएडा: महागुन सोसायटी में टहल रही थी 75 साल की महिला, बेसमेंट से निकली तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया


प्रवेंद्र सिकरवार, नोएडा: सेक्टर-78 की महागुन मॉडर्न सोसायटी में इवनिंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला बेकाबू कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसा सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह 1:30 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस महिला के परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पुलिस के मुताबिक, सोसायटी के वेनेजिया टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर 75 वर्षीय कृष्णा नारंग परिवार के साथ रहती थीं। बुधवार शाम को वह सोसायटी में ही इवनिंग वॉक पर निकली थीं। जब वह सोसायटी के अंदर ही टहल रही थीं उसी दौरान बेसमेंट से निकली कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार का पहिया महिला के शरीर के ऊपर से निकल गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। कार चालक ही महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा और भर्ती कराया। घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दी। हादसे के कुछ समय बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

नोएडा की महागुन सोसायटी में मॉर्निंग वॉक करती बुजुर्ग को कार ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

सोसाइटी की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर उठ रहे सवाल

वायरल वीडियो में सोसायटी में कई लोग वॉक करते दिख रहे हैं। कई वाहन भी इस दौरान वहां से गुजरते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच बेसमेंट से एक सफेद रंग की कार निकलती है और महिला को रौंद देती है। गुरुवार को बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे का विडियो लोग लगातार शेयर कर सोसायटी में सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मृतक महिला के परिवार के लोगों को तहरीर देने के लिए बोला गया है। तहरीर मिलने के बाद चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *