रेटिंगः दो स्टार
निर्माताः वायकाॅम 18, तापसी पन्नू (आउट साइडर फिल्म),प्रांजल खंडूडिया व केविन वाज
लेखकः तरूण दुदेजा,पारिजात जोशी व अन्विता दत्ता
निर्देशक: तरूण दुदेजा
कलाकारः रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा, फातिमा सना शेख, संजना सांघी व बेनेडिक्ट गरेटी
अवधिः दो घंटे बीस मिनट
रोड ट्पि पर कई फिल्में आयी ,जिनमें से कुछ ने प्रभाव भी डाला. उंची पहाड़ी की चढ़ाई पर पिछले दिनों सूरज बड़जात्या फिल्म ‘उंचाई’ लेकर आए थे. लेकिन जब अभिनेत्री से निर्माता बनी तापसी पन्नू ने चार महिला बाइकर्स की कहानी को ‘धक धक’ में पेश किया,तो उनसे काफी उम्मीदे बंधी थी,पर लेखक व निर्देषक ने तो इस फिल्म का सारा बंटाधार कर डाला.