Success Story: दो दोस्‍त, बेचनी शुरू की हांडी में बिरयानी, ₹840 करोड़ का महासाम्राज्‍य बना डाला!


नई दिल्‍ली: फूड डिलीवरी इंडस्‍ट्री में बहुत ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धा है। इसमें जगह बनाना आसान नहीं है। यह और बात है कि इसी में एक स्‍टार्टअप कंपनी 840 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का साम्राज्य बनाने में कामयाब रही है। इसका नाम Biryani By Kilo है। 2015 में कौशिक रॉय और विशाल जिंदल ने इस स्‍टार्टअप की नींव रखी थी। पूरे देश में बिरयानी प्रेमियों के लिए यह स्‍टार्टअप कंपनी एक जाना-पहचाना नाम बन गई है।

छोटी थी शुरुआत

छोटी थी शुरुआत

Biryani By Kilo की शुरुआत छोटी थी। लेकिन, यह बड़े सपनों के साथ हुई थी। शुरुआती महीनों में ब्रांड केवल कुछ लाख रुपये की बिरयानी बेचने में कामयाब रहा था। हालांकि, संस्थापकों के पास एक बड़ा विजन था। उन्‍हें फूड इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाने का पूरा भरोसा था। उनका मानना था कि पारंपरिक तरीकों से बनी हाई क्‍वालिटी बिरयानी के साथ वफादार ग्राहकों का आधार बनाया जा सकता है। वे सही भी साबित हुए।

चार क‍िस्‍म की ब‍िरयानी पेश करने में माहिर

चार क‍िस्‍म की ब‍िरयानी पेश करने में माहिर

Biryani By Kilo बिरयानी की चार किस्मों की पेशकश करने में माहिर है। इनमें हैदराबादी, लखनवी, कोलकाता और गुंटूर शामिल हैं। हरेक की अपनी खासियत है। स्‍वाद में भी ये सभी अलग हैं। इन्‍हें ऑथेंटिक रेसिपी और तकनीकों का इस्‍तेमाल करके बनाया जाता है। बिरयानी के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को कबाब, कोरमा और डेसर्ट सहित अन्य व्यंजनों की एक रेंज भी पेश करती है।

बिरयानी से करोड़ों की कमाई

बिरयानी से करोड़ों की कमाई

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कंपनी हर महीने 22-25 करोड़ रुपये का शानदार रेवेन्यू जेनरेट करती है। लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिरयानी बाय किलो ने देश के 45 से ज्‍यादा शहरों में 100 से अधिक आउटलेट्स तक अपने ऑपरेशन का विस्तार किया है। इसका साम्राज्‍य 840 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का है।

‘बिग बॉस’ तक जा चुकी है बिरयानी

बिग बॉस तक जा चुकी है बिरयानी

बिरयानी बाय किलो की पहचान बिग बॉस जैसे लोकप्रिय टीवी शो तक फैली हुई है, जहां प्रतियोगियों ने उसकी प्रसिद्ध बिरयानी का आनंद लिया। ब्रांड की सफलता की कहानी फूड इंडस्‍ट्री में उभरते उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *