
आकाश कुमार/जमशेदपुर. जब कभी शाम में नाश्ता करने निकले तो 100 रुपए कब जेब से निकल जाते हैं, पता ही नहीं चलता. कई बार तो पैसे भी खर्च हो जाते हैं लेकिन पेट नहीं भरता. स्कूली छात्रों, खासकर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को तो इस कारण बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं होते और कम पैसे में मनमाफिक कुछ हल्का-फुल्का खाने को भी नहीं मिलता. स्टूडेंट्स की इसी समस्या को देखते हुए जमशेदपुर के तीन स्कूली छात्रों ने अनोखा फूड स्टॉल शुरू किया है, जहां सिर्फ 20 रुपए में चिकेन रोल खा सकते हैं.
जी हां, जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र स्थित जेम्को गोल चक्कर के पास तीन भाइयों सौरव, पीयूष और नीतीश ने यह अनोखा स्टॉल शुरू किया है. यहां मात्र 20 रुपए में चिकेन रोल मिलता है. तीनों भाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं और स्टूडेंट्स की पॉकेट मनी की परेशानी को देखते हुए सस्ता फूड-स्टॉल की इन लोगों ने शुरुआत की है. लच्छा पराठा को सेंक कर उसमें चिली सॉस, टोमेटो सॉस और प्याज डालते हैं, छोटे-छोटे चिकन कबाब के पीस डालकर यह रोल तैयार कर लिया जाता है.
इससे सस्ता और कहीं नहीं
कम दाम होने के कारण तीनों भाइयों के फूड-स्टॉल पर खाने वालों की भारी भीड़ जुटती है. खासकर स्कूली छात्रों का ये पसंदीदा स्टॉल बन गया है. लोकल18 से बातचीत में स्टॉल चलाने वालों ने बताया कि अक्सर देखते हैं कि स्टूडेंट्स के पास पॉकेट मनी के पैसे कम बचते हैं. वे अच्छा खाने की तलाश में रहते हैं, लेकिन पैसे के कारण दिक्कत होती है. इसलिए कम कीमत वाला यह स्टॉल शुरू किया है. यहां एक दिन में 250 रोल बिक जाते हैं. दुकान शाम 4 बजे से रात के 9 बजे तक खुली रहती है.
.
Tags: Food, Jamshedpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 13:19 IST