सहार। बुखार से पीड़ित भतीजी को दवा दिलाने स्कूटी से जा रहे दोनों लोगों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई।
सहायल थाना क्षेत्र के बरयारे मऊ निवासी राजेश कुमार ने बताया कि भतीजी हेमलता (25 )की शादी औरैया कोतवाली क्षेत्र के सुरान निवासी लालू कुशवाहा के साथ हुई थी। भतीजी करीब एक माह पहले मायके आई थी। उसे बुखार आने पर बृहस्पतिवार को दवाई दिलाने के लिए स्कूटी से सहार के लिए निकले थे। सहार कस्बे से एक किलोमीटर पहले सदगुरु फिलिंग स्टेशन के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए, राहगीरों ने उन्हें सीएचसी सहार में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने भतीजी को सैफई के लिए रेफर कर दिया। परिजन महिला को सैफई ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे लेकर 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार हेलमेट लगाए थे। थानाध्यक्ष सहार कालीचरन ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।