हार्मोन्स को बैलेंस करने वाले फूड्स


लोगों के शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानें हार्मोन्स को बैलेंस करने वाले फूड्स के बारे में –

onlymyhealth

एक्सपर्ट की राय

डाइटिशियन मनप्रीत कालरा के अनुसार, ‘शरीर के हार्मोन्स को संतुलित रखना बहुत जरूरी होता है। हार्मोन्स के असंतुलित होने पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।’

onlymyhealth

हाइपोथायरायडिज्म के लिए फूड्स

हाइपोथायरायडिज्म की समस्या होने पर आयोडीन से भरपूर खाद्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आलूबुखारा, समुद्री भोजन, आयोडीन युक्त नमक, सेलेनियम से भरपूर फूड्स जैसे ब्राजील नट्स, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, धनिये के बीज और कलौंजी को डाइट में शामिल किया जा सकता है।

onlymyhealth

मेलाटोनिन हार्मोन के लिए फूड्स

मेलाटोनिन नींद के लिए जरूरी हार्मोन है। इसको बैलेंस करने के लिए कैमोमाइल चाय, जायफल और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इससे नींद को बेहतर करने में मदद मिलती है।

onlymyhealth

एस्ट्रोजन हार्मोन के लिए फूड्स

एस्ट्रोजन हार्मोन के हाई होने पर आप ब्रोकली, गोभी, खट्टे फल, शकरकंद और मशरूम का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा, एस्ट्रोजन हार्मोन के लो होने पर अलसी के बीज, तिल, छोले, सौंफ और ओट्स का सेवन किया जा सकता है।

onlymyhealth

कोर्टिसोल हार्मोन के लिए फूड्स

कोर्टिसोल हार्मोन स्ट्रेस को मैनेज करने में मदद करता है। ऐसे में कोर्टिसोल हार्मोन के हाई होने पर संतरे, अखरोट, बादाम, अलसी के बीज और चिया सीड्स का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा, कोर्टिसोल के लो होने पर कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, ओट्स और हेजल नट्स का सेवन करें। इससे कोर्टिसोल बैलेंस होता है।

onlymyhealth

टेस्टोस्टेरोन के लिए फूड्स

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बैलेंस करने के लिए आप डाइट में कुछ फूड्स को शामिल कर सकते हैं। ऐसे में हाई टेस्टोस्टेरोन होने पर केला, गोभी, अनार, किशमिश और शकरकंद और टेस्टोस्टेरोन के लो होने पर हरी पत्तेदार सब्जियां, बैरीज और मशरूम को डाइट में शामिल किया जा सकता है।

onlymyhealth

प्रोजेस्टेरोन के लिए फूड्स

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के हाई होने पर केला, आलू, कद्दू के बीज, पालक और बादाम का सेवन करें। इसके अलावा, प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के लो होने पर कीवी, बेल पेपर, बादाम और सूरजमुखी के बीज को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इससे प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बैलेंस होता है।

onlymyhealth

शरीर के हार्मोन्स को बैलेंस करने के लिए लेख में बताए गए फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *