
दतिया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया । खाद्य सुरक्षा विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। फूड सेफ्टी ऑफिसर आनंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को श्री गिर्राज दूध भंडार उनाव रोड से दूध एवं घी, गुरु नानक कॉलोनी में मोहनलाल पंजवानी की सोनू किराना से मैगी नूडल्स, सेवइयां प्रिया गोल्ड कुकीज, मैगी केचप, रेड लेवल चाय, कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट के नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड पर नरेंद्र यादव की दुकान से बर्फी, गुलाब जामुन, मुरली मिष्ठान भंडार से बेसन लड्डू, मैदा, बेसन, मावा, गुप्ता एजेंसी से पतंजलि घी, पतंजलि हनी, नेसकेफे कॉफी, कोकोनट ऑयल, ताज महल टी, बोर्नवीटा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।