राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तीसरी आंखें पहरा दे रही हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में आने वाले हाईवे चौराहा और गली मोहल्लों के नुक्कड़ तक, पुलिस की निगाहें हर गतिविधि पर नजर रख रही है. आगामी दिनों में होली, ईद और लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर पुलिस तैयारियों की जाएजा लेने अभय कमांड कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि हम ट्रेडिशनल पुलिसिंग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयत्न कर रहे हैं.