BAN vs NZ: Trent Boult ने वनडे क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक, ब्रेट ली को पीछे छोड़ रच दिया नया इतिहास – BAN vs NZ Trent Boult third Fastest Bowller to take 200 wicket in international cricket world cup 2023


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। वह तीसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने सबसे तेज 200 विकेट लेने का कारनाम किया है। 

वर्ल्ड कप के 11वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उस वक्त सही साबित हुआ, जब पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने लिटन दास को आउट कर पवेलियन भेजा।

37 ओवर में बोल्ट ने किया कमाल

उसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने 37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इतिहास रचा। ट्रेंट बोल्ट ने तस्किन अहमद को आउट कर बड़ा कारनाम किया। बोल्ट तीसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने का कारनामा करने वाले गेंदबाज बने।

सबसे तेज 200 वनडे विकेट (मैचों के अनुसार) तक पहुंचने वाले गेंदबाज

  • 102- मिशेल स्टार्क
  • 104- सकलैन मुश्ताक
  • 107- ट्रेंट बोल्ट
  • 112- ब्रेट ली
  • 117- एलन डोनाल्ड

200 वनडे विकेट लेने के लिए सबसे कम गेंदें

  • 5240 – मिशेल स्टार्क
  • 5451 – सकलैन मुश्ताक
  • 5640 – ब्रेट ली
  • 5783 – ट्रेंट बोल्ट*
  • 5883 – वकार यूनुस

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: क्‍या लद गए ऑस्‍ट्रेलिया के ‘अच्‍छे दिन’? कंगारू टीम के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। स्टार्क ने 102 मैच में यह जादुई आंकड़ा हासिल किया था। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने 104 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट पहुंच गए हैं। 107 मैच में बोल्ट ने यह कमाल किया। चौथे नंबर पर ब्रेट ली मौजूद हैं।

बांग्लादेश ने बनाए 245 रन 

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन की पारी खेली। कप्तान शाकिब-अल-हसन ने 40 रन बनाए। महमदुल्लाह ने नाबाद 41 रन की तेज पारी खेली। लॉकी फर्ग्यूसन को तीन विकेट मिला। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें- Cricket in Olympic: 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हुई वापसी, IOC ने होस्ट देश का प्रस्ताव किया मंजूर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *