गोरखपुर। रेल प्रशासन ने त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली-गोरखपुर रूट पर 05531 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन को 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक तीन फेरों के लिए बढ़ाई गई है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को रक्सौल से चलेगी। 05532 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी को 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक तीन फरों के लिए बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार टर्मिनस से चलाई जाएगी।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05531 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी रक्सौल से रात में 10:25 बजे चलेगी। दूसरे दिन गोरखपुर से शाम 4 बजे, बस्ती से 05:02 बजे छूटेगी। गोंडा से सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद के रास्ते शाम 6 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05532 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी 27 सोमवार को आनंद विहार टर्मिनस से रात 8 बजे चलेगी। सुबह 07:32 बजे बस्ती से और 08:40 बजे गोरखपुर जंक्शन से छूटकर दोपहर ढाई बजे रक्सौल पहुंचेगी।