पूर्व कप्तान ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ठोक चुका है 15000 से भी ज्यादा रन, खाते में दर्ज है 38 शतक


नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने साल 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन घरेलू क्रिकेट में अब भी खेल रहे थे. हालांकि, कुक अब मैदान पर खेलते दिखाई नहीं देंगे. उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कुक इंग्लैंड के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं. कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 12000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. ओवल में अपने आखिरी टेस्ट में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक जड़ा था.

एलेक्स्टेयर कुक ने एसेक्स वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “आज मैं प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में अपने करियर के अंत की घोषणा कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि अलविदा कहना आसान नहीं है. लेकिन दो दशकों से अधिक समय से, क्रिकेट मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं क्रिकेट में जाऊंगा, उन टीमों का हिस्सा बनूंगा जिन्होंने कई चीजें हासिल की हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि मैंने कई प्लेयर्स से गहरी दोस्ती बनाई है जो जीवन भर रहेगी.”

IND vs PAK: महामुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, टीम इंडिया के 3 प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम दर्ज है. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 2006 से 2018 के बीच 161 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन निकले. टेस्ट में उनके नाम कुल 33 शतक और 57 पचास हैं. उनका उच्चतम स्कोर 294 रन हैं. वही वनडे क्रिकेट की बात करें तो 92 वनडे मैचों में कुक के नाम 3204 रन हैं. उनका उच्चतम स्कोर 137 का रहा है. कुल 5 शतक और 19 अर्धशतक हैं.

भारत के खिलाफ शतक लगाकर लिया था संन्यास
एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में किया था. पहले ही मैच में उन्होंने 160 गेंदों में कुल 60 रनों का पारी खेली थी. हालांकि, नतीजा भारत या इंग्लैंड किसी के पक्ष में नहीं गया था. मैच ड्रा हो गया था. कुक ने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था. एलेस्टेयर कुक अपने आखिरी टेस्ट मैच में भी चमके थे. उन्होंने ओवल में हो रहे इस टेस्ट मैच मे 71 रन बनाए थे. भारत इस मैच को 118 रन से हार गया था.

Tags: Alastair Cook, England cricket team


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *