एक साल के कई मिलियन… पाकिस्तान के A ग्रेड खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है?


Pakistan Cricket Players Salary: गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में इंडिया पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. दोनों देश की टीमें मैचे खेलने के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी है. लाखों की संख्या में दोनों देश के फैन वहां पहुंचे हैं. एक तरफ जहां बीसीसीआई क्रिकेट खेलने के लिए करोड़ों रुपये इंडियन प्लेयर्स को देती है तो वहीं उसके तुलना में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी कम पैसा अपने यहां के खिलाड़ियों को देता है. आज हम आपको बताएंगे कि इस वर्ल्ड कप मैच को खेलने आए खिलाड़ियों की फीस पीसीबी द्वारा कितनी दी जाती है. 

पाकिस्तान के A ग्रेड खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है? 

कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने पुरुष क्रिकेटरों के साथ नए डील पर सहमती जताई थी. इसमें बड़े पैमाने पर वेतन वृद्धि और बोर्ड की कमाई से राजस्व का एक निश्चित हिस्सा शामिल था. नई डील के मुताबिक, 25 केंद्रीय खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया. कैटेगरी ए में खिलाड़ी हर महीने 4.5 मिलियन पीकेआर ($15,900 या लगभग 13.14 लाख रुपये) कमाएंगे.

कैटेगरी बी के खिलाड़ियों को पीकेआर 3 मिलियन ($10,600 या 8.76 लाख लगभग रुपये) मिलेगा. कैटेगरी सी और डी में आने वालों को प्रति माह 0.75-1.5 मिलियन पीकेआर ($2650-5300 या लगभग 2.19-4.38 लाख रुपये) मिलेंगे. इसके अलावा, पीसीबी ने सभी प्रारूपों में मैच फीस में भी बढ़ोतरी की है. टेस्ट में 50 प्रतिशत, वनडे में 25 प्रतिशत और टी20ई में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. बढ़ोतरी के बाद एक टेस्ट के लिए यह राशि PKR 1.25 मिलियन ($4,358 लगभग), एक वनडे के लिए PKR 644,620 ($2,247.70) और एक T20I के लिए PKR 418,584 ($1459) होगी.

पीसीबी अपने वार्षिक राजस्व का 3% खिलाड़ियों के साथ साझा करने पर भी सहमत हुआ. यह 1 मिलियन डॉलर 25 खिलाड़ियों के बीच उनके मंथली वेतन और मैच फीस में बांटा जाएगा. हालांकि, इस विभाजन की सटीक विधि का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: <a title="India Pakistan Match: पाकिस्तान से कितने लोग भारत मैच देखने आए हैं? जानिए किन-किन लोगों को मिल रहा है वीजा” href=”https://www.abplive.com/gk/world-cricket-cup-2023-india-vs-pakistan-what-is-written-in-urdu-on-their-cricket-team-t-shirt-2514490″ target=”_self”>India Pakistan Match: पाकिस्तान से कितने लोग भारत मैच देखने आए हैं? जानिए किन-किन लोगों को मिल रहा है वीजा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *