Korba News : खाने से सात बीमार, मासूम की मौत, फूड पाइजनिंग की आशंका – Seven fall ill after eating innocent dies fear of food poisoning


Korba News : समीपस्थ ग्राम गिधौरी में फुड पाइजनिंग से एक ही परिवार के सात लोग शिकार हो गए। इनमें तीन साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sun, 24 Mar 2024 03:36 PM (IST)

Updated Date: Sun, 24 Mar 2024 03:36 PM (IST)

Korba News :  खाने से सात बीमार, मासूम की मौत, फूड पाइजनिंग की आशंका

नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा। समीपस्थ ग्राम गिधौरी में फुड पाइजनिंग से एक ही परिवार के सात लोग शिकार हो गए। इनमें तीन साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

उरगा थाना अंतर्गत ग्राम गिधौरी में रविवार को होली की खुशियां मातम में बदल गई और गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गांव में निवासरत एक ही परिवार के माता- पिता और तीन बच्चे समेत चाचा के बच्चे ने फुड पाइजनिंग के शिकार हुए। सभी लोग एक साथ बैठक कर रोटी व चाय का सेवन किए। इसके बाद एक के बाद एक करते हुए सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन फानन में घटना की सूचना उरगा पुलिस को दी गई। स्थल पर पहुंची पुलिस ने 108 एबुंलेंस के माध्यम से सभी लोगों को उपचार के लिए कोरबा लाकर जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां तीन वर्ष की मासूम अमृता कंवर की मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि घटना में दो की हालत गंभीर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *