India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले को देखने का क्रेज़ किस हद तक जा सकता है, उसकी एक बानगी अहमदाबाद के हॉस्पिटल्स से आई है. दरअसल, बाहर से आए कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने इस मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद में होटल्स की जगह हॉस्पिटल बुक किए हैं. भारत-पाक मैच के कारण अहमदाबाद में होटलों के किराए में हुई अनाप-शनाप बढ़ोतरी से बचने के लिए क्रिकेट फैंस ने यह नुस्खा अपनाया है. हॉस्पिटल बुक होने की जानकारी खुद अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर तुषार पटेल ने दी है.
तुषार पटेल ने एक मीडिया संस्थान को बताया है, ‘अहमदाबाद में भारत-पाक मैच के कारण होटलों के रेट कई गुना बढ़े हुए हैं. इस कारण कुछ दर्शकों ने अपने रुकने की व्यवस्था हॉस्पिटल में की है. इन दर्शकों ने हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप के बहाने रूम रिजर्व किया है. ये वे दर्शक हैं जो अहमदाबाद से बाहर के हैं. ये लोग सुबह अहमदाबाद आए, हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप करवाया और फिर मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गए. मैच खत्म होने के बाद ये लोग हॉस्पिटल में ही रात बिताएंगे.’
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का भारत-पाक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जैसे ही अहमदाबाद को इस मैच की मेजबानी मिली थी. तभी से मैच के आसपास के दिनों की होटलें बुक होना शुरू हो गई थीं. तारीख पास आते-आते तो हालत यह थी कि शहर की कई होटलों में कमरे उपलब्ध नहीं थे. जहां रूम उपलब्ध थे वहां का किराया आसमान छू रहा था. ऐसे में संभवतः क्रिकेट फैंस के पास हॉस्पिटल में एडमिट होने के अलावा अन्य बेहतर विकल्प नहीं होगा.
बहरहाल, भारत-पाक मैच जारी है. स्टेडियम के अंदर तो फैंस इस मुकाबले का मजा ले ही रहे हैं, साथ ही अहमदाबाद की हर गली-सड़क पर भी इस मुकाबले का असर साफ देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें…
Andrew Flintoff: पूर्व क्रिकेटर को मिलेगा 91 करोड़ का मुआवजा, टॉप गियर शूट के दौरान हुआ था भयानक एक्सीडेंट