साइबर अटैक के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे स्कैमर, AI की मदद से भेज रहे असली जैसे मैसेज
Scam with AI: अब स्कैमर ऐसे फर्जी मैसेज बनाते हैं जो दखने में बिल्कुल असली जैसे लगत हैं और लोग उन्हें आसानी से सच मान लेते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल इंडियन फाइनेंशियल कंपनियों को करीब 75,000 फर्जी मैसेज भेजे गए थे.