Korba Food Poisoning कोरबा ! जिले के ग्राम गिधौरी निवासी एक ही परिवार के 7 लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।
Saraipali Politics भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए लोग ही कर रहे भाजपा प्रवेश : चातुरी नंद
Korba Food Poisoning गौरतलब है कि कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गिधौरी में रविवार की सुबह यह घटनाक्रम हुआ जिसमें एक ही परिवार के बच्चे, माता-पिता व अन्य परिजन चाय-रोटी खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से पीडि़त हुए हैं !