एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, मातम में बदली होली की खुशी


कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ही परिवार के 7 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. फूड पॉइजनिंग की वजह से 2 मासूम बच्चों की मौत भी हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना उरगा थाना क्षेत्र के  गिधौरी गांव से सामने आई. इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. सभी को 108  के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. होली की खुशी मातम में बदल गई.

एक ही परिवार के माता- पिता और तीन बच्चों सहित पड़ोस  के बच्चे भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. श्रवण कुमार ने बताया कि एक साथ सभी ने रोटी और चाय का सेवन किया था. इसके बाद एक बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी.

ये भी पढ़ें: एक फैमिली, 6 महीने के बच्चे को छोड़ 3 महिलाएं लापता, जेवर और कैश भी गायब, पता बताने वालों को मिलेगा इनाम 

Food Poisoning: एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, मातम में बदली होली की खुशी

कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत ने जाना हाल

परिजनों ने बताया कि बच्चे चाय रोटी खा कर घर के बहार खेल रहे थे. इसके बाद सांप डसने की बात भी सामने आ रही है. इधर इस मामले की जानकारी लगते है सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी और कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत अस्पताल पहुंचीं और प्रभावितों से मुलाकात की. सांसद ने 2 मासूमों की मौत पर शोक जताया. इतना ही नहीं बीमार ग्रामीणों की जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की.

Tags: CG News, Chhattisgarh news, Crime News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *